
बीकानेर एयरपोर्ट पर सदिग्ध जानवर के सिर के साथ पकड़े गये विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार




बीकानेर एयरपोर्ट पर सदिग्ध जानवर के सिर के साथ पकड़े गये विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर में नाल सिविल एयरपोर्ट पर शनिवार (13 दिसंबर) रात सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिकों के पास जानवर की खोपड़ी मिली। रविवार को इन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। खोपड़ी किस जानवर की है, इसकी पहचान के लिए इसे देहरादून लेबोरेट्री भेजा जाएगा। विदेशी नागरिकों शनिवार रात को वन विभाग की निगरानी में ही रहे। दिल्ली में फ्रांस के दूतावास को भी इसकी सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि दोनों आठवीं बार भारत घूमने आए हैं।
दरअसल, शनिवार रात दोनों नाल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए चेक-इन कर रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट स्टाफ को उनके पास एक संदिग्ध लगेज नजर आया। इसमें जानवर की खोपड़ी जैसा दिखने वाला वाइल्डलाइफ आर्टिकल (आइटम) मिला। शक होने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने वन विभाग को सूचना दी। जांच में खोपड़ी हड्डी की और सींग लकड़ी के होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग तस्करी के एंगल से भी जांच कर रहा है।




