
बीकानेर एयरपोर्ट पर विदेशी जोड़े के पास मिला संदिग्ध ‘जानवर का सिर’, वन विभाग ने किया कब्जे में, जांच जारी




बीकानेर एयरपोर्ट पर विदेशी जोड़े के पास मिला संदिग्ध ‘जानवर का सिर’, वन विभाग ने किया कब्जे में, जांच जारी
बीकानेर। बीकानेर एयरपोर्ट पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी जोड़े के पास कथित रूप से जानवर का सिर जैसा संदिग्ध सामान मिला। सुरक्षा जांच के दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों को यह वस्तु संदिग्ध लगी, जिसके बाद तुरंत एजेंसियों को अलर्ट किया गया। विदेशी नागरिकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें यह वस्तु बरामद हुई। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई और विदेशी जोड़े को उनके हवाले कर दिया गया। हालांकि, कई घंटे तक वन अधिकारी असमंजस में रहे कि यह वस्तु वास्तविक जानवर का सिर है या कृत्रिम (आर्टिफिशियल)। बीकानेर में उपलब्ध सभी स्तर की जांचें की गईं, लेकिन देर रात तक पुख्ता पुष्टि नहीं हो पाई।
शाम को वन विभाग अधिकारी वेंकटेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट से एक विदेशी जोड़े से संदिग्ध सामान जब्त किया गया है और यह जांच की जा रही है कि वह वास्तव में किसी जानवर का सिर है या नकली बना हुआ सजावटी आइटम। घटना के बाद पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जीव रक्षा कार्यकर्ता मोखराम धारणियां ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन विदेशी नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहा है और ठोस कार्रवाई से बच रहा है। उन्होंने मौके पर धरना भी दे दिया, जिसे पांच दिन में कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।
विदेशी जोड़ा बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था। एयरपोर्ट पर सामान की जांच के दौरान हिरण के सिंग जैसे दिखने वाला आइटम मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को बुलाया। वन विभाग ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग के अनुसार, विदेशी जोड़ा फ्रांस का निवासी है और उसने यह वस्तु नागालैंड के एक मेले से खरीदी थी। उन्होंने दावा किया कि यह सजावटी वस्तु है, जिसमें सिंग हिरण के और चेहरा बंदर का बताया जा रहा है। फिलहाल, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह वस्तु वास्तविक पशु से संबंधित है या नहीं।




