Gold Silver

जबरन घर में घुसकर मारपीट करना व नकदी एवं जेवर छीनने का आरोप

बीकानेर। जबरन घर में घुसकर मारपीट करने व नगदी और जेवर छीनने के मामले में महिला सहित छ: आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले जिले के जामसर थाना क्षेत्र का है। जामसर थाना के कालासर निवासी मुखराम पुत्र भंवराराम जाट ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी यशोदा पुत्र खेताराम, खेताराम, मदन लाल, ओमप्रकाश, केशराराम व अखाराम ने जबरन उसके घर में घुसकर परिवादी व परिवादी के परिवारजनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने घर में रखे 50 हजार रूपये नगद व जेवरात भी छीन लिये। पुलिस ने परिवाद के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जामसर थाना की हैड कांस्टेबल उम्मेद को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26