
जबरन में घुस गये घर में,बरछी-कुल्हाड़ी से किया वार






बाप बेटों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। जिले लूणकरणसर थाना क्षेत्र के सुरनाणा गांव के रामचंद्र पुत्र ख्यालीराम जाट ने लूनकरनसर पुलिस थाने में बाप- बेटों के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुरनाणा गांव के रामचंद्र जाट ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात तकरीबन 1.30 बजे वह अपने घर में सो रहा था तभी हनुमान, राकेश पुत्र काशीराम पुत्र रामेश्वर राम भुवाल अपनी बुलेरो गाड़ी लेकर व बरछी,कुन्हाड़ी से लैस होकर मेरे घर मे अनाधिकृत घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लगे।मेरे शोर मचाने पर मेरा भाई गौरीशंकर भाग कर पाया तब आरोपी भागने लगे कांशीराम ने मेरे सिर पर बरछी से वार किया वह दोनों लड़कों ने कुल्हाड़ी से मेरे ऊपर वार किया और जाते समय मेरे गले की सोने की चैन कांशीराम ने छीन ली व मेरे घर मे खड़ी बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़ कर भाग गए। पुलिस ने धारा-458,341,323,382,427,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वर राम को सौपी।


