[t4b-ticker]

जबरन खेत में घुसकर महिला परिवार के साथ की मारपीट

जबरन खेत में घुसकर महिला परिवार के साथ की मारपीट
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में जबरन खेत में घुसकर एक महिला सहित परिवार के साथ की मारपीट करने के आरोप में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तोलियासर निवासी सुशीला देवी पत्नी शैतानसिंह सुनार ने इसी गांव के सीताराम पुरोहित, मघराज पुरोहित, श्रीडूंगरगढ़ निवासी मूलचंद व उदरासर निवासी तेजाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि तोलियासर गांव की रोही में स्थित उसके खेत पर कब्जा करने की नियत से आरोपियों ने 12 पट्टियां तोड़ दी व तारबंदी को उखाड़ दिया। परिवादिया व उसके पति और परिवार के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp