नापासर कन्या महाविद्यालय के बावजूद बालिकाएं वंचित, पढ़ाई के लिए बीकानेर जाने को मजबूर

नापासर कन्या महाविद्यालय के बावजूद बालिकाएं वंचित, पढ़ाई के लिए बीकानेर जाने को मजबूर

नापासर कन्या महाविद्यालय के बावजूद बालिकाएं वंचित, पढ़ाई के लिए बीकानेर जाने को मजबूर

खुलासा न्यूज़। नापासर नगर पालिका क्षेत्र में दो वर्षों से संचालित कन्या महाविद्यालय अब नए भवन से शुरू तो हो गया है, लेकिन यहां वाणिज्य और विज्ञान संकाय शुरू न होने से बालिकाओं को कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा। उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को अब भी बीकानेर के कॉलेजों का रुख करना पड़ रहा है।पूर्व में गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में अस्थाई तौर पर कक्षाएं संचालित की जा रही थीं, लेकिन अब पुलिस थाने के सामने एवं शिव पाठशाला चोतीना कुआं के पास नया बालिका महाविद्यालय भवन तैयार होने के बावजूद बालिकाओं की मुख्य मांग पूरी नहीं हुई है। दो वर्षों के बाद इस सत्र जुलाई से नए भवन में कक्षाएं शुरू हो रही हैं,नापासर के अभिभावक और छात्राएं कई बार वाणिज्य व विज्ञान विषय शुरू करने की गुहार सरकार ओर शिक्षा विभाग से लगा चुके हैं, पर जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग की उदासीनता से निराशा ही हाथ लगी है। नापासर क्षेत्र के गांवों व आस-पास के ग्रामीण इलाकों की बेटियों को महाविद्यालय से बड़ी उम्मीदें थीं, पर केवल आर्ट्स संकाय तक सीमित शिक्षा व्यवस्था ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। अब फिर से लंबी दूरी तय कर बीकानेर के कॉलेजों में दाखिला लेना उनकी मजबूरी बन गई है।

छात्राओं व परिजनों ने सरकार एवं शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द वाणिज्य और विज्ञान संकाय की मंजूरी देकर संचालन शुरू किया जाए, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही उनका भविष्य संवर सके,नापासर के नागरिकों एवं बेटियों को लूणकरणसर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से बहुत उम्मीद है,कैबिनेट मंत्री को भी इस समस्या को लेकर अवगत करवाया हुआ है,लेकिन बेटियों का कहना है कि अतिशीघ्र दोनों विषय शुरू हो जाए तो हमें अन्यत्र भटकना ना पड़े, ज्ञात रहे कि पिछली कांग्रेस सरकार में दो वर्ष पहले यह कन्या महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था ,इस महाविद्यालय का भवन नहीं होने की वजह से दो सत्र गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर में संचालित हुई हैं, अब विद्यालय भवन बन कर तैयार हैं और जुलाई से नए कन्या महाविद्यालय में सत्र शुरू हो रहा है,

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |