
खालिस्तानी समर्थकों और गैंगस्टर के बीच गठबंधन को लेकर देश में पहली बार सबसे बड़ी रेड






नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थकों और गैंगस्टर के बीच गठबंधन को लेकर देश में पहली बार सबसे बड़ी रेड की जा रही है। एनआईए की ओर से पांच राज्यों में यह रेड कंटक्ट की गई है और इसमें राजस्थान स्टेट भी शामिल है। राजस्थान में तेरह बारह से ज्यादा जगहों पर यह रेड जारी है और राजस्थान के गंगानगर और जोधपुर शहरों से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेने की सूचना भी मिल रही है। हांलाकि इस बारे में एनआईए की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि जोधपुर और गंगानगर में लोकल पुलिस से काबिल अफसरों की टीम मांगी गई है। इस टीम की मदद से आरोपियों को धरने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की कई टीमें बीती रात से ही राजस्थान के अलग – अलग इलाकों में पहुंचकर छापेमारी में जुटी हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं और जोधपुर सहित 13 जगहों में कई ठिकानों पर एनआईए बीती रात को दबिश देने पहुंची है। इनमें से कई जगह यह कार्रवाई सुबह तक भी जारी है। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और राजियासर थाना इलाके में एनआईए के छापे की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक छात्र नेता के घर पर यह रेड चल रही है, मंगलवार रात से चल रही छापेमारी में अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान के जोधपुर और श्रीगंगानगर व जयपुर समेत 13 जिलों में एनआईए की छापामारी जारी है। परंतु एनआईए ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस से जाब्ता मांगने की सूचना मिली है। फिलहाल स्थानीय स्तर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि एनआईए को सूचना मिली है कि गैंगस्टर का खलिस्तानी समर्थकों के साथ गठजोड़ के लिंक मिले है। हालांकि एनआईए ने पहले अपने स्तर पर इसकी जांच की है। उनके आंतरिक जांच में कुछ सुराग एनआईए के हाथ लगे हैं। उसी के आधार पर आज एनआईए राजस्थान समेत कई राज्यों में एक साथ छापामारी कर रही है।
राजस्थान के अलावा यह रेड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी जारी है। पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा टीमें बताई जा रही है। पंजाब में तो एक साथ तीस जगहों पर यह रेड चल रही है। एनआईए ने हाल ही में संदिग्धों की जो लिस्ट तैयार की है उसमें सबसे ज्यादा पंजाब के बताए जा रहे हैं।


