
पहली बार सभी निजी-सरकारी कॉलेजों में होगा राजस्थान बजट का लाइव प्रसारण, जारी हुआ आदेश






जयपुर. राजस्थान में इस बार बजट से पहले काफी कुछ नया हो रहा है। 10 फरवरी को बजट से पहले जहां जयपुर में विभिन्न जगहों पर बजट के आने की सूचना देते होर्डिंग लगवाए गए हैं। वहीं, कॉलेजों—यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि वे बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करें। बजट से पहले यह दोनों ही घटनाएं, राजस्थान में पहली बार हुई है। गहलोत कह चुके हैं कि आगामी बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा।
राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को राज्य के बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ताकि अधिक से अधिक छात्र और शिक्षक बजट का सीधा प्रसारण देख सकें। बजट 10 फरवरी को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस तरह के निर्देश पहली बार दिए गए गए हैं। इससे पहले पीएम नरेंद मोदी के ‘मन की बात’ और ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसे कार्यक्रमों का जरूर स्कूल—कॉलेजों में लाइव प्रसारण हुआ है। निर्देश की पालना में राजस्थान के कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कॉलेज बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था ऑडिटोरियम/मीटिंग हॉल या बड़े कक्ष में कर सकते हैं। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, नोडल प्रभारी तथा प्राचार्य बजट का लाइव प्रसारण देख सके।


