10 व 12वीं बोर्ड एग्जाम में पहली बार वैकल्पिक विषयों के पेपर पहले होंगे, नकल पर रोक यह होगी व्यवस्था

10 व 12वीं बोर्ड एग्जाम में पहली बार वैकल्पिक विषयों के पेपर पहले होंगे, नकल पर रोक यह होगी व्यवस्था

बीकानेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से और 10वीं की 31 मार्च से शुरू होंगी। जिले में परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 11.45 बजे तक रहेगा। इस बार 12वीं में वैकल्पिक विषयों की परीक्षा पहले होगी। ताकि तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सके। टाइम टेबल सीबीएसई की तर्ज पर तैयार किया है।

इस बार पेपर के बीच में गैप भी ज्यादा रहेगा। 12वीं की परीक्षाएं 34 दिन तक चलेंगी। इनमें 13 दिन अवकाश वाले होंगे। 10वीं के स्टूडेंट्स को 27 दिन की परीक्षा में तैयारी के लिए 20 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। यानि पेपर 7 दिन ही होंगे। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। नकल पर रोक के लिए इंटरनल फ्लाइंग का भी गठन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |