राजस्थान में पहली बार सामान्य पेट्रोल के भी दाम 100 रुपए पार - Khulasa Online राजस्थान में पहली बार सामान्य पेट्रोल के भी दाम 100 रुपए पार - Khulasa Online

राजस्थान में पहली बार सामान्य पेट्रोल के भी दाम 100 रुपए पार

खुलासा न्यूज श्रीगंगानगर। राजस्थान में पहली बार सामान्य पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। इससे कोरोना की मार से पहले से ही आर्थिक रूप से टूटे लोगों की हालत खराब हो गई है। श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को पेट्रोल 100.13 रुपए व डीजल 92.13 रुपए लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के ये दाम राज्य में सबसे ज्यादा है। डीजल महंगा होने से खेतों में बुवाई की लागत बढ़ी है तो वहीं ट्रक मालिक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित निशान सिंह पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि रेवंतराम ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को सामान्य पेट्रोल का भाव 100.13 रुपए और डीजल का भाव 92.13 रुपए प्रति लीटर रहा। जबकि 23 जनवरी से एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक चल रहा है। पेट्रोल-डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी से रोजमर्रा की वस्तुओं का माल भाड़ा बढ़ेगा इससे आमजन की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। >पंजाब में 10 रुपए सस्ता बिक रहा डीजल पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम होने की वजह से दाम कम है। पंजाब में श्रीगंगानगर की तुलना में पेट्रोल 9.18 रुपए और डीजल 10.08 रुपए प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है। इस कारण श्रीगंगानगर जिले के अधिकांश लोग राजस्थान की सीमा पर स्थित पंजाब के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल लाते हैं। इसका सीधा असर जिले के पेट्रोल पंपों पर पड़ रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 40 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल पंजाब से आ रहा है। यही कारण है कि राजस्थान सीमा के अंतिम गांव साधुवाली से पंजाब के गांव गुमजाल तक के महज नौ -नौ किमी क्षेत्र में 14 पेट्रोल पंप हैं। इससे श्रीगंगानगर जिले में हर माह 10 करोड़ 53 लाख रुपए के पेट्रोल-डीजल का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26