
राजस्थान में पहली बार दीपावली पर 65,000 सरकारी स्कूलों में होगी लाइटिंग, 15 हजार से 2 लाख रुपए में होगी मरम्मत और रंग रोगन





राजस्थान में पहली बार दीपावली पर 65,000 सरकारी स्कूलों में होगी लाइटिंग, 15 हजार से 2 लाख रुपए में होगी मरम्मत और रंग रोगन
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि दीपोत्सव के पर्व के मौके पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में सौंदर्यकरण और नवीनीकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में मरम्मत कार्य के साथ ही रंग-रोगन भी किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को 15 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक की राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही दीपावली के मौके पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी।
दिलावर ने कहा कि सभी 65 हजार सरकारी स्कूलों में मरम्मत और पेंटिंग के कार्य को 18 अक्टूबर से पहले पूरा करना होगा। इसके लिए राजस्थान लोक उपापन पारदर्शिता अधिनियम 2012 और 2013 सामान्य वित्तीय लेखा नियमों की पालन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को हल्के पीले कलर में पेंट करना होगा। जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय को हल्के गुलाबी कलर से पेंट करना अनिवार्य होगा। ताकि स्कूलों की एकरूपता बनी रहे।

