
बीकानेर में पहली बार सेवा समिति के खाने का मीनू हुआ जारी





बीकानेर में पहली बार सेवा समिति के खाने का मीनू हुआ जारी
बीकानेर। बीकानेर में भादवा आते ही मेले शुरु हो जाते है। जिसमें रामदेव बाबा, भैरव बाबा व पुनरासर मेले आते है जिसमें लाखों दर्शनीथी पैदल बाबा के दर्शन करने जाते है। इन पैदल यात्रियों के लिए रास्ते भर में सेवा की जाती है। इसी क्रम में वीर बजरंगी मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा 27 व 28 अगस्त को नौरंगदेसर से 2 कि.मी पहले सांखला पेट्रोल पम्प के सामने सेवा लगाई जाती है। जिसमें पैदल यात्रियों के लिए गुलाब जामुन, जलेबी, बुंदी, सब्जी- रोटी, पुडी, दाल चावल भोजन में दिया जायेगा। वहीं नाशता में कचौरी, कोपाता, मिक्सवेज पकौड़ा, चाय व शीतल जल की सेवा दी जायेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |