बीकानेर में पहली बार डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा निडल-फ्री वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन

बीकानेर में पहली बार डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा निडल-फ्री वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में पहली बार डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा निडल-फ्री वैक्सीनेशन कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पहल के तहत बिना सुई के टीकाकरण की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गई, जिससे बच्चों को टीकाकरण प्रक्रिया से संबंधित डर और असुविधा से राहत मिली। अस्पताल के निदेशक डॉ. एल.सी. बैद ने इस नयी तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा की, उन्होंने बताया कि निडल-फ्री वैक्सीनेशन एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें टीके को एक विशेष हाई-प्रेशर जेट डिवाइस की सहायता से त्वचा के नीचे प्रविष्ट कराया जाता है। इसमें सुई का इस्तेमाल नहीं होता जिस से किसी भी तरह का आयरन या बाहरी चीज आपके बच्चे के शरीर के अंदर नहीं जाती, कुछ बच्चो में इंजेक्शन फोबिआ भी होता है वह भी इस तकनीक के माध्यम से खतम हो जाता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसको लगते समय बच्चा हिल जाये या हाथ पांव झटक ले तो भी किसी तरह कि चोट या घाव का कोई दर नहीं रहता। यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, दर्दरहित और तेज़ है। कैंप में 120 बच्चों ने भाग लिया और इस सुविधा का लाभ उठाया।

डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा।

सुई रहित टिककाकरण कि अधिक जानकारी के लिए डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल में संपर्क करें…

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |