
बीकानेर से पहली बार बीएसएफ की महिला जवान दिल्ली परेड में शामिल होगी, देखे वीडियों






बीकानेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में बीएसएफ के कैमल शामिल होगें। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में बीएसएफ की पहली बार महिला जवान 40 ऊंटों पर सवार होकर परेड में शामिल होगी। उन्होंने बताया 40 बीकानेर से और 60 ऊंट जोधपुर से गये हुए है वो भी अपना करतब दिखायेगें तथा सीमाओं पर सैनिक किस तरह हथियारों से देश की रक्षा करते है वो भी अपना करतब दिल्ली में होने वाली कर्तव्यपथ परेड पर दिखायेंगे।


