Gold Silver

पूनरासर मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विशेष बसे संचालित की जायेगी

पूनरासर मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विशेष बसे संचालित की जायेगी
बीकानेर। पूनरासर में भरने वाले पूनरासर बालाजी के मेले के यात्रियों की सुविधा के लिये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा दिनांक 09.09.24 से 10.09.24 तक विशेष बसें संचालित की जायेगी. इस हेतु निम्नानुसार निर्देश • जारी किये जाते हैं मेलाप्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित यातायात निरीक्षक मेलाग्राउण्ड प्रभारी मो.न. 6377746206 पूनरासर मेला ग्राउण्ड प्रभारी, लक्ष्मीनारायण किराडू सहायक प्रशासनिक अधिकारी मो.न.7300082870 ग्राउण्ड मेला ग्राउण्ड प्रभारी रहेगें। मेले हेतु बस संचालन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें करेंगें।मेले हेतु अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था प्रबंधक (संचालन) व प्रबंधक (यातायात) द्वारा की जायेगी। वाहनों के ऑफ रोड होने से वाहनों की कमी के मध्यनजर वाहनों की उपलब्धता के लिये प्रबंधक (यातायात) एवं प्रबंधक (संचालन) पारस्परिक विचार विमर्श कर कम आय वाले शिड्यूल निरस्त कर मेले हेतु वाहनों की व्यवस्था करेगें। अतिरिक्त उपलब्ध करायी गयी वाहनों के अलावा मेले में यात्रीभार के मध्यनजर आवश्यकतानुसार नियमित शिड्यूल पर जाने व आने वाली सेवाओं को भी पूनरासर के लिये अतिरिक्त परिचक पर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी। प्रबंधक (संचालन) व प्रबंधक (यातायात) उक्त व्यवस्था करेंगें। अतिरिक्त वाहनों तथा परिचक हेतु चालक व परिचालक की व्यवस्था समयपालक (चालक / परिचालक) करेंगें।बीकानेर से बसों का संचालन ग्राउण्ड से किया जायेगा एवं पूनरासर से बसों का संचालन मेला कमेटी पूनरासर / प्रशासन द्वारा सुझाये गये स्थान से होगा। मेले के लिये निर्धारित किराया 60/-रू0 प्रति यात्री होगा परन्तु महिलाओं से रियायती किराया 35/-रू0प्रति यात्री बच्चों का किराया 35/-रू0 प्रति यात्री वसूल किया जायेगा । निर्धारित किराये अनुसार बुकिंग एंव परिचालकों के लिये ईटीआईएम मशीन भरनें और मेले के परिचकों की पृथ्क से डीवीआर के लिये राजस्व प्रभारी व्यवस्था करेंगें। ईटीआईएम क्लर्क राजस्व प्रभारी के निर्देशानुसार उक्त कार्य करेगें। बुकिंग कर्मचारियों एवं परिचालकों को ईटीआईएन के साथ निर्धारित किरायें की यात्री बुकें जारी की जायेगी, ताकि आपातकालीन परिस्थिति में कार्य में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

Join Whatsapp 26