
पैसे नहीं देने पर किक्रेट बेट से मारपीट की और जेब से पैसे छीनकर ले गए






बीकानेर। पैसे नहीं देने पर किक्रेट बैट से मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गैरसरियों का मौहल्ला निवासी अहमद रजा ने तोफीक ,वाजिद,शाहिद व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मोदी फर्नीचर के सामने रोशनीघर चौराहे के पास 22 अप्रैल को करीब पौने दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरेापियों ने उसे रास्ता रोककर पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसे लात-घुसो से मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ किक्रेट बेट से मारपीट की और जेब से पैसे छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरेापियों ने उसके कपड़े फाड़े दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


