
गवर्नमेंट जॉब के लिए एक बार ही देनी होगी डिटेल पैसे और टाइम दोनों की होगी बचत






जयपुर। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अब बार-बार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी एग्जाम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट्स को एक ही बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
इनका वैरिफिकेशन प्रोसेस डिजी लॉकर और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन इंजिन के जरिए ऑटोमैटिक हो जाएगा। इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने इसका एक पूरा मैकेनिज्म तैयार किया है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में 35 लाख के करीब स्टूडेंट हर साल अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करते हैं। हर साल आरपीएससी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाएं 12 से 15 बड़ी भर्तियां निकालती हैं। अक्सर आवेदन भरते समय कई कैंडिडेट डिटेल भरने में गलतियां कर देते हैं, जिन्हें सुधारने की प्रोसेस में ज्यादा लंबी होती है।
कई बार एप्लिकेंट को इसकी फीस तक चुकानी पड़ती है। ई-मित्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अब एप्लिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों के लिए यह काफी फायेदमंद साबित हो सकती है।
क्या करना होगा
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना हर आवेदक के लिए जरूरी होगा। इसके लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा। यह प्रोसेस 2 स्टेप में होगी। सारी जानकारी सावधानी से भरनी होगी।
ये होंगे फायदे
वैकेंसी आने पर एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय स्टूडेंट को बार-बार डेटा नहीं भरना होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन का डेटा अपने आप अपलोड हो जाएगा।
पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद स्टूडेंट क्रक्कस्ष्ट, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ ही प्रदेश में होने वाली सभी भर्तियों के फॉर्म बिना झंझट के भर सकेंगे। बार-बार माक्र्सशीट, एड्रैस , आधार नंबर वगैरह कैरी नहीं करना पड़ेंगे। न ही इनकी कोई भी डिटेल मैन्युअली भरनी पड़ेगी।
रिक्रूटमेंट पोर्टल पर फॉर्म भरते समय, एड्रेस से लेकर सभी डेटा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अपने आप फिल हो जाएगा।
सिलेक्शन होने के बाद भी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन इंजिन के जरिए आपने जिस किसी भी संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा जो भी एजुकेशन ली है, दस्तावेज एक ही प्रोसेस में वेरिफाइड हो जाएंगे।
अगर किसी भर्ती में डॉक्युमेंट को लेकर विवाद होता है। तब भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में दिए गए डॉक्युमेंट्स के साथ हार्ड कॉपी का मिलान कर जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।


