
थाने में घुसकर फोटो खिंचने पर पुलिस ने पकड़ कर किया हवालात में बंद






थाने में घुसकर फोटो खिंचने पर पुलिस ने पकड़ कर किया हवालात में बंद
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक युवक घुसा और छुपकर फोटो वीडियो करने लगा। पुलिस जवानों ने उससे समझाईश करते हुए मना किया। जवानों ने उससे फोटो वीडियो डिलिट करने की बात कही तो युवक नहीं माना और तैश में आ गया। तभी हैड कांस्टेबल बलवीर काजला ने लालमदेसर निवासी 27 वर्षीय कानाराम जाट को पकड़ कर शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया।
मारपीट के आरोपी को पहुंचाया हवालात में।
सेरूणा थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने मारपीट के मामले में जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर बापेऊ निवासी आरोपी 22 वर्षीय गिरधारी नायक को बुधवार को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया।


