
एक साल तक शिक्षक होटल में करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज






चूरू.भंवर लाल जोशी. जिले के सांडवा थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांव तेहनदेसर में नाबालिग युवती के साथ शिक्षक व उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म व वीडियो बनाकर वायरल करने का ब्लैकमेल का मामला दर्ज हुआ है । थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार तेहनदेसर निवासी 18 वर्ष 9 माह की युवती ने रिपोर्ट दी की गांव की ही निजी स्कूल में उसके दो छोटे भाई पढ़ते है । युवती निजी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है ।
जुलाई 2020 में कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उसने स्कूल में अपने मोबाइल नंबर दिए हुए थे। पढ़ाई के नाम पर शिक्षक गोविन्द उसके नंबर पर कॉल करने लगा और अश्लील बात करने लगा । जुलाई 2020 में उसे बहला फुसला कर आरोपी कातर व तेहनदेसर के मध्य होटल में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद भी एक साल तक शिक्षक द्वारा होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया नंबर 2021 आरोपी अपने दो दोस्तों जगदेव व राजु को युवती के साथ उसी होटल में लेकर गया जहां दोनों ने भी दुष्कर्म किया व उसका अश्लील वीडियो बना लिया आरोपीयों ने विडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग की व लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगे युवती ने परेशान होकर अपने मंगेतर को इसके बारे में बताया ओर थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने पोक्सो एक्ट व गेगरेप तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है पुलिस ने पिडिता का मेडिकल करवाया है क्ैच् रामप्रताप बिश्नोई इस मामले की जांच कर रहे।


