कुछ दिन तक फल सब्जी मंडी वापस लगेगी फड़बाजार में, नहीं लगेगें गाड़े जमीन पर बैठकर करेंगे बिक्री - Khulasa Online कुछ दिन तक फल सब्जी मंडी वापस लगेगी फड़बाजार में, नहीं लगेगें गाड़े जमीन पर बैठकर करेंगे बिक्री - Khulasa Online

कुछ दिन तक फल सब्जी मंडी वापस लगेगी फड़बाजार में, नहीं लगेगें गाड़े जमीन पर बैठकर करेंगे बिक्री

बीकानेर। फड़बाजार के फल-सब्जी वाले कुछ दिन जमीन पर बैठकर बिक्री करेंगे। थड़ी-गाड़े लगाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन जल्दी ही उन्हें भैंसाबाड़ा में शिफ्ट करेगा। प्रशासन ने फड़बाजार में फल-सब्जी के थड़ी-गाड़े लगाने वालों को हटाकर रोड चौड़ी की थी। फल-सब्जी वालों को राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट करने की योजना बनाई और वहां गाड़े लगने शुरू भी हो गए थे। लेकिन, क्षेत्र के लोगों के विरोध और भविष्य में पुरानी जेल की बेशकीमती जमीन पर बड़े प्रोजेक्ट की प्लानिंग को देखते हुए फल-सब्जी वालों को राजीव गांधी मार्ग से हटाकर नगर निगम के भैंसाबाड़ा में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। भैंसाबाड़ा क्षेत्र में व्यवस्था होने तक फल-सब्जी वालों को फड़बाजार में ही जमीन पर बैठकर बिक्री करने की इजाजत दी गई। वे थड़ी-गाड़े नहीं लगा सकेंगे। मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है। फड़बाजार में 300 से ज्यादा थड़ी-गाड़े वाले हैं। इनको शिफ्ट करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26