
फूटवियर संगठन ने खुद बंद रखे प्रतिष्ठान



बीकानेर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्र में कफ्र्यू लगाकर संक्रमण को रोकने का प्रयास किया है। वहीं दूसरी ओर व्यापारिक संगठन में इसको लेकर आगे आएं है। फूटवियर संगठन श्रीडूंगरगढ़ ने भी एक अच्छी पहल करते हुए अध्यक्ष जगदीश व पदाधिकारियों ने शनिवार व रविवार को सर्वसम्मति से बंद करन का निर्णय लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी उमाशंकर लालवानी ने दी।




