पीबीएम अधीक्षक व ठेकेदार के बीच फुटबॉल बने कर्मचारी, छह माह से नहीं मिला वेतन - Khulasa Online पीबीएम अधीक्षक व ठेकेदार के बीच फुटबॉल बने कर्मचारी, छह माह से नहीं मिला वेतन - Khulasa Online

पीबीएम अधीक्षक व ठेकेदार के बीच फुटबॉल बने कर्मचारी, छह माह से नहीं मिला वेतन

बीकानेर. एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आये दिन घोषणा कर रहे है लेकिन धरातल पर हाल कुछ और ही है मुख्यमंत्री द्रारा आरजीएचएस सुविधा तो शुरू कर दी लेकिन पीबीएम मे तीन जगह पर लगने वाले कांउटर मे बैठने वाले कर्मचारियों को पिछले6 माह से सैलेरी नही मिल रही। जब की पिछले 15 दिन से सुपरीटेंडेंट के चक्कर निकालने पर भी ठेकेदार द्रारा भुगतान नही किया जा रहा। एक कर्मचारी की माता की हालात बहुत खराब है जो केंसर से पिडित है लेकिन 6 माह से वेतन ना मिलने से परेशान है। जब इन कर्मचारियों ने ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार द्रारा एक माह का वेतन देने की बात कर रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26