
लालगढ़ सहित 15 स्टेशनों पर बनेंगे फुटओवरब्रिज, लिफ्ट, कोच गाइडेंस सिस्टम और जीपीएस लगेंगे






बीकानेर। अमृत भारत याेजना के तहत बीकानेर मंडल में शामिल 15 स्टेशनाें पर इस साल यात्री सुविधाओं व सौंदर्यीकरण से जुड़े 264 कराेड़ रुपए के काम हाेंगे। हर स्टेशन पर नया फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट या रैंप की सुविधा, नवीनीकृत वेटिंग हाॅल व टॉयलेट समेत सौंदर्यीकरण से जुड़े काम हाेने है। इन कार्याें काे इस साल में कंपलीट करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें लालगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। यहां एक कराेड़ 12 लाख रुपए की लागत से दाे लिफ्ट और सात कराेड़ 2 लाख की लागत से 12 मीटर चाैड़ा फुटओवर ब्रिज का निर्माण हाेगा।
स्टेशन के अपग्रेडेशन से लेकर मेनगेट का साैंदर्यीकरण, वेटिंग हाॅल में यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ प्लेटफॉर्म पर काेच गाइडेंस सिस्टम, जीपीएस घड़ी, ट्रेनाें की टाइमिंग संबंधी जानकारी देने के लिए आउटडोर डिस्पले, शेड-लाइटिंग, टायलेट-बाथरूम व सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलप किया जाएगा। इन कार्याें पर कुल 18 कराेड़ 70 लाख रुपए खर्च हाेंगे। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मंडल के इन 15 स्टेशनों पर हाेने वाले डवलपमेंट से जुड़े कार्य फाइनल हाे चुके है।
हिसार में छह, श्रीगंगानगर में एक, लालगढ़, हनुमानगढ़, भिवानी व सिरसा में दाे-दाे, सादुलपुर और चूरू में तीन-तीन लिफ्ट लगनी हैं। 21 लिफ्ट लगाने के लिए 11 कराेड़ 95 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। फुटओवर ब्रिज के निर्माण पर 120 कराेड़ 9 लाख रुपए खर्च हाेंगेे। इन आठ स्टेशनाें अलावा सूरतगढ़, मंडी डबवाली, गाेगामेड़ी, चरखीदादरी, काेसली, महेंद्रगढ़, व रतनगढ़ में यात्रियाें की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
टेलीकाॅम आइटम्स व साॅफ्टवेयर अपग्रेडेशन पर रहेगा फाेकस : टेलीकाॅम आइटम्स के तहत काेच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बाेर्ड सिंगल और मल्टीलाइन, जीपीएस बेस्ड क्लाक, आउटडोर वीडियाे डिस्प्ले यूनिट 55 इंच टीवी विद स्पीकर लगाया जाएगा। इस कार्य पर 8 कराेड़ 11 लाख और साॅफ्टवेयर अपग्रेडेशन में सर्कुलेटिंग एरिया डवलपमेंट, एंट्री व एक्जिट गेट, पार्किंग, लैडस्केपिंग, बिल्डिंग अंदर व बाहरी हिस्सा, वेटिंग हाॅल, रिटायरिंग रूम, टाॅयलेट व बाथरूम, शेड्स, लाइटिंग समेत पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम व फर्नीचर का काम करवाया जाएगा। साॅफ्टवेयर अपग्रेडेशन पर 123 कराेड़ 90 लाख समेत सभी कार्याें पर 264 कराेड़ 5 लाख रुपए खर्च हाेंगे।


