Gold Silver

बीकानेर: अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेगा आठ रुपए में गर्म भोजन

बीकानेर. शहरी इलाकों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम गर्मागर्म भोजन आठ रुपए प्रति थाली अनुसार उपलब्ध होगा। इंदिरा रसोई के संचालन के लिए संस्थाओं और स्थानों का चयन हो गया है। जिले के 74 ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन इंदिरा रसोई संचालित होगी। इस संबंध में आयुक्त एवं पदेन सचिव जिला स्तरीय समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति इंदिरा रसोई योजना ने आदेश जारी कर दिए हैं। एक जून से ये रसोईयां प्रारंभ होगी। जरूरतमंद लोग आठ रुपए प्रति थाली के अनुसार सुबह और शाम गर्म और पौष्टिक भोजन कर सकेंगे। आदेश के अनुसार नापासर, केसर देसर जाटान,खारा, उदासर, कालू, उदयरामसर, मूडसर, झझू, रामसर, बम्बलू, बीठनोक गुवाड कोलायत, खारी चारणान, गुंसाईसर, गाढवाला, सींथल, बरसिंहसर, नालबड़ी, लूणकरनसर, मोमासर, रिडी, पलाना, नौरंगदेसर, महाजन, बीगा, जोधासर, पूनरासर, जैतपुर, धनैरु, बाना, ठुकरियासर, सैरुणा, धीरदेसर चोटियान, अमरपुरा पूगल, पांचू, जसरासर, सारुण्डा, कक्कू, काकड़ा, सुरपुरा, सतासर, बांधनू, मेनसर, हिम्मटसर, भादड़ा, चरकड़ा, कुदसू, जांगलू, कुचौर आगुणी, साधासर, नाथूसर, स्वरूपदेसर, जयसिंहदेसर मगरा, सारुण्डा, छत्तरगढ़, दंतौर, सार्वजनिक बस स्टैण्ड रणजीतपुरा बज्जू खालसा, चारणवाला, गौडू मंडी बज्जू खालसा, कैला, दावा ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन इंदिरा रसोई संचालित होगी।

Join Whatsapp 26