[t4b-ticker]

शहर की 26 दुकानों के फूड-सैंपल फेल, इंस्पेक्टर बोले- केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे

शहर की 26 दुकानों के फूड-सैंपल फेल, इंस्पेक्टर बोले- केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे

श्रीगंगानगर। दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत जिलेभर में कार्रवाई की थी। इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। टीम ने दुकानों से 76 खाद्य व पेय पदार्थों के सैंपल लिए थे। बीकानेर लैब से आई रिपोर्ट में 26 सैंपल फेल पाए गए हैं। फूड इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह ने बताया- फेल सैंपलों वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। ये दुकानदार नकली घी, घटिया मावा और पाम ऑयल का इस्तेमाल करके मिठाइयां बना रहे थे। अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कुल 4475 किलोग्राम नकली मावा व मिठाइयां मौके पर ही नष्ट कराईं। साथ ही 365 लीटर नकली घी व तेल को सीज किया गया।

सिंह ने बताया- लोगों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन-जिन दुकानों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके मालिकों पर एफएसएसए एक्ट के तहत केस दर्ज होगा। साथ ही जुर्माना और लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई होगी। दीपावली से पहले शुरू हुए इस विशेष अभियान में शहर से लेकर कस्बों तक मिठाई की बड़ी-बड़ी दुकानों पर दबिश दी गई थी। कई दुकानों पर तो मावा बनाने की फैक्ट्री तक चल रही थी, जहां घटिया क्वालिटी का पाम ऑयल और केमिकल मिलाकर मावा तैयार किया जा रहा था।

Join Whatsapp