
बेकरी उत्पादों की निर्माण इकाईयों पर पहुंचा खाद्य सुरक्षा दल, सात नमूने लिए







खुलासा न्यूज, बीकानेर। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशानुसार मंगलवार को बेकरी उत्पादों की निर्माण इकाइयों पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कारवाई की गई। कारवाई के दौरान बेकरी उत्पादों के कुल सात नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा आधिकारी भानू प्रताप सिंह, सरवन कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार तथा राकेश कुमार गोदारा शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान प्रतिस्थानो पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



