असहाय बच्चों, वृद्धजनों को कराया भोजन

असहाय बच्चों, वृद्धजनों को कराया भोजन

बीकानेर। बीकानेर वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज बीकानेर के युवाओं ने असहाय लोगों तथा गरीब बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने का अहम कदम उठाया जिसमें गुरुवार से ही निर्धन व असहाय बच्चों व वृद्ध जनों को भोजन करवाया गया। इस वैश्विक महामारी के कारण बोहत से लोगो की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन हुआ जिस कारण वे लोग अपनी आवश्कताओं की पूर्ति नहीं कर पाए। बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गर्वित व्यास द्वारा प्रत्येक रविवार को निर्धन व भूख से पीडि़त लोगों को भोजन व अन्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी का यही उद्देश्य है कि वह न केवल अस्थाई लोगों को भोजन बल्कि उनकी अधिक से अधिक आवश्यकता की पूर्ति कराने का भी प्रयत्न किया जाएगा और जो व्यक्ति किसी कारण वश अपने शहर नहीं पहुंच पाया है तो उसे अपने घर सुरक्षित पहुंचाने का कार्य भी बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर सोसायटी के युवाओं उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार सेन, महासचिव मयूर दवे, सचिव ऋषभ मारू , गौरव छंगाणी आदि युवा मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |