
राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय, बीकानेर में भोजन वितरण कार्यक्रम




राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय, बीकानेर में भोजन वितरण कार्यक्रम
खुलासा न्यूज़। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा आज दिनांक 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) को राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय, शिवबाड़ी रोड, सरदार पटेल कॉलोनी, बीकानेर में भोजन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में नेत्रहीन छात्रावास के विद्यार्थियों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसा गया तथा उनके साथ समय बिताकर केंद्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवा भावना का परिचय दिया। यह सेवा कार्य मनीष जी, आयुष जी सुराणा परिवार गंगाशहर के सहयोग से, पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. शिखरचन्द जी सुराणा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्र अध्यक्ष वीर नरेन्द्र सुराणा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर सक्रिय रहा है तथा जरूरतमंदों की सहायता हेतु ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम में वीर नरेन्द्र सुराणा, वीर आयुष सुराणा, वीर कन्हैया लाल बोथरा, वीर सुमति लाल बांठिया, वीर संतोष बांठिया, वीर सुरेश गुप्ता, Er. वीर प्रवीण मित्तल, डॉ. वीर एम. के. जैन, वीर गजेन्द्र सुराणा, CA वीर कोणिक सेठिया एवं प्रिंसिपल श्री अल्ताफ जी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे एवं आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया




