फूड एंड बेवरेज व्यवसायियों ने कहा कलक्टर साहब कुछ हमारी भी सुनो

फूड एंड बेवरेज व्यवसायियों ने कहा कलक्टर साहब कुछ हमारी भी सुनो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। फूड एंड बेवरेज एसोसिएशन की एक बैठक में व्यवसाय को लेकर सभी सदस्यों ने मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई। बैठक में सदस्यों ने रोष जताया कि जिला प्रशासन ने आठ बजे कफ्र्यू लगा दिया है। जबकि हमारा व्यवसाय सात बजे बाद ही आमतौर पर शुरू होता है। ऐसे में पहले सात महिने से लॉकडाउन के चलते चौपट हो चुके व्यवसाय को कुछ राहत मिली थी। लेकिन अब फिर से हालात खराब होने लगे है। ऐसे में जिला प्रशासन को फूड एंड बेवरेज व्यवसायियों के बारे में सोचते हुए उन्हें छूट दी जानी चाहिए। फूड एंड बेवरेज एसोसिएशन के सदस्य पंकज ओझा का कहना है कि कलेक्टर नमित मेहता को पहले भी इन समस्याओं से अवगत करा चुके हैं एवं कलेक्टर ने उनकी परेशानियों को समझ कर पहले भी उन्हें छूट प्रदान की थी। सभी सदस्यों ने यह फैसला लिया कि मौजूदा हालात को देखते हुए फूड एंड बेवरेज एसोसिएशन कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनुरोध करेगी की खाने को आवश्यक जरूरत में गिना जाए एवं रेस्टोरेंट और कैफे को कम से कम अपनी किचन खोलने की एवं डिलीवरी की इजाजत दी जाए। बैठक में नीरज, मनोज,राहुल,पंकज, गायत्री,जावेद,प्रखर,शैलेश, गणेश,लोकप्रिय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |