
एसीबी के एएसपी के घर बार, महंगी शराब का शौकीन, लाखों रुपए के साथ पकड़ा






एसीबी के एएसपी के घर बार, महंगी शराब का शौकीन, लाखों रुपए के साथ पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक महीने में दूसरी बार अपने ही एक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) को रिश्वतखोरी-वसूली के आरोप में दबोचा है। शुक्रवार को जयपुर के शिवदासपुरा पकड़े गए जगराम मीणा की कार से 9.35 लाख रुपए कैश मिले। इसके बाद टीमों ने जगतपुरा में उसके घर की तलाशी में 40 लाख रुपए कैश मिले। उसने घर पर ही मिनी बार बना रख था। आरोपी महंगी शराब का शौकीन है। आरोपी दो महीने से विजिलेंस विंग के रडार पर था। वो पहले भी ट्रैप होते बचा है। इससे पहले 19 मई को एसीबी एएसपी सुरेंद्र शर्मा को जयपुर से पकड़ा गया था। एसीबी सूत्रों के अनुसार आरोपी जगराम मीणा एसीबी चौकी भीलवाड़ा चौकी में पोस्टेड है। उसका दो दिन पहले ही झालावाड़ से ट्रांसफर हुआ था। उसके खिलाफ कई शिकायतें विजिलेंस विग को मिली थीं। इसलिए वो दो महीने से रडार पर था। आरोपी परिवहन, खनन, आबकारी और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों से वसूली कर रहा था। एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम को एएसपी द्वारा पैसे लेकर रवाना होने का पुख्ता इनपुट मिलने के बाद डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में आधा दर्जन टीमों को अलर्ट पर रखा था। कार्रवाई के लिए एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने नेतृत्व में टीमें भेजी गई। शिवदासपुरा टोल पर उसकी कार की तलाशी ली गई तो 9.35 लाख कैश मिला। ये कैश कहां से आया इसका वो ठीक से जवाब नहीं दे सका।

