
व्यापारी रुलानिया हत्याकांड के बाद रोहित गोदारा गैंग ने शराब कारोबारी को फिरोती के लिए दी धमकी, मैसेज से सनसनी





व्यापारी रुलानिया हत्याकांड के बाद रोहित गोदारा गैंग ने शराब कारोबारी को फिरोती के लिए दी धमकी, मैसेज से सनसनी
कुचामनसिटी/चितावा (नागौर)। कुचामन क्षेत्र में पांच दिन पहले फिरौती नहीं देने पर व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के बाद अब चितावा के शराब कारोबारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे वीरेन्द्र चारण की ओर से दी गई है। इसने रुलानिया की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली थी।
रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों ने चितावा थाना क्षेत्र के एक सामान्य शराब कारोबारी को निशाना बनाते हुए फिरौती की खुली धमकी देकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित कारोबारी ने 11 अक्टूबर को चितावा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। उसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाई है।
गत 6 अक्टूबर को दूसरा कॉल आया, लेकिन विदेशी नंबर होने के कारण उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद 10 अक्टूबर को गैंग ने चुनौती दे दी। पीड़ित के वाट्सएप पर वीरेन्द्र चारण के नाम से एक ऑडियो मैसेज आया। इस मैसेज में साफ तौर पर फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी गई कि यदि मांग पूरी नहीं की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी में गोगामेड़ी हत्याकांड का हवाला भी दिया गया।जिस शराब कारोबारी को धमकी मिली है, उसकी पत्नी पूर्व में सरपंच रह चुकी है और वह स्वयं एक भाजपा का कार्यकर्ता है। कारोबारी के पास गत 4 अक्टूबर को एक विदेशी नंबर से रंगदारी के लिए कॉल आया। उन्होंने नजरअंदाज करते हुए कॉल काट दिया।

