जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीकानेर में शर्मा ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस सहित 6 बसों को किया सीज

जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीकानेर में शर्मा ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस सहित 6 बसों को किया सीज

जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीकानेर में शर्मा ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस सहित 6 बसों को किया सीज
बीकानेर। जैसलमेर में बस अग्निकांड हादसे के बाद अब परिवहन विभाग सख्त एक्शन मोड में आ गया है। बीकानेर परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शर्मा ट्रैवल्स की एक एसी स्लीपर बस सहित कुल 6 बसों को मौके पर सीज कर दिया। आरटीओ अनिल पंड्या के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान शर्मा ट्रैवल्स की बस में आपातकाल द्वार नहीं पाया गया, साथ ही बस में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी सामने आई। बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी निकासी द्वार भी नहीं था, जबकि आपातकाल द्वार की जगह पर स्लीपिंग सीट बना रखी गई थी। आरटीओ पंड्या ने बताया कि बस सुरक्षा मानकों को बिल्कुल भी पूरा नहीं करती। अगर यह बस किसी दुर्घटना का शिकार होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में आपातकाल द्वार की जगह सीट लगाई गई है, जिससे यात्रियों के बाहर निकलने का रास्ता बंद हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग अब इस बस की आरसी और फिटनेस सर्टिफिकेट निलंबित करेगा और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंड्या ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एक बार की नहीं है, बल्कि ऐसे सभी वाहनों पर सुरक्षा मानकों की गहन जांच जारी रहेगी, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |