[t4b-ticker]

दिल्ली धमाके के बाद बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में हाई अलर्ट — भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्त चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त

दिल्ली धमाके के बाद बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में हाई अलर्ट — भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्त चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त

बीकानेर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद पूरे राजस्थान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेशभर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के बाहर RAC के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं बीकानेर और अन्य जिलों में भी पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली घटना के बाद राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

राजस्थान के डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सभी डीसीपी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखें।
उन्होंने आदेश दिया है कि बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी अलर्ट मोड में रखा जाए। डीजीपी ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी स्वयं निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक एहतियाती कदमों का पालन किया जा रहा है।
कमांड सेंटर और सीसीटीवी कैमरों की रियल-टाइम निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

डीजीपी ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या गलत सूचना को तुरंत खंडित किया जाए।
साथ ही सभी रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध वस्तुओं, वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए।

बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा जैसे शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, बाजार और धार्मिक स्थलों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की विशेष तैनाती की गई है। होटल, धर्मशाला और लॉज में ठहरने वालों की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा जांची जा रही है। अभय कमांड सेंटर से सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और 24 घंटे का अलर्ट सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है।

Join Whatsapp