बीकानेर: ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने लगे तो घट गए एक्सीडेंट

बीकानेर: ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने लगे तो घट गए एक्सीडेंट

बीकानेर। ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करवाने के लिए बीकानेर पुलिस द्वारा किए गए प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। जिले में बीते पांच महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या में कमी दर्ज हुई है। वहीं एक्सीडेंट के केस भी बीते वर्षों की तुलना में कम रिपोर्ट हुए। जबकि संभाग के अन्य जिलों में एक्सीडेंट और उससे मरने वालों की संख्या बढ़ी है। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा हेलमेट नहीं पहनने वाले 7435 वाहन चालकों के चालान काटे हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी समयावधि में काटे गए चालान की संख्या महज 1889 थी। इससे पिछले वर्ष एक जनवरी से 31 मई तक एक्सीडेंट में 290 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष 31 मई तक 220 केस ही सामने आए हैं। यानी पिछले वर्ष की तुलना में 70 एक्सीडेंट कम हुए हैं। वहीं एक्सीडेंट से मरने वाले लोगों की संख्या में भी सुधार हुआ है। पिछले साल के पहले पांच महीनों में एक्सीडेंट में जहां 149 लोगों की मौत हुई थी, वहीं इस वर्ष अब तक एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 142 ही रिपोर्ट हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |