[t4b-ticker]

अपनी लोकेशन ट्रैकिंग रोकने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

लोकेशन ट्रैकिंग आजकल एक बेहद आम बात है. गूगल तो ये काम करता ही है. साथ ही वो ऐप्स जिनके फंक्शन लोकेशन पर निर्भर होते हैं, वो भी यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करते हैं.

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि अपने स्मार्टफोन या किसी डिवाइस में लोकेशन सर्विस ऑफ कर देने मात्र से काम हो जाएगा. लेकिन, आपको शायद ये आपको मालूम नहीं होगा कि बैकग्राउंड लोकेशन इंफॉर्मेशन तब भी गूगल के साथ शेयर होती रहती है.

गूगल आमतौर पर लोगों द्वारा यूज की जाने वाली सर्विस और ऐप्स के आधार पर लोकेशन ट्रैक करता है. यहां तक की गूगल IP एड्रेसेस का इस्तेमाल करके भी ट्रैक करता है और ऐसे में महज अपने स्मार्टफोन से लोकेशन सर्विस को ऑफ करने से काम नहीं चलेगा.

गूगल को पूरी तरह से आपकी लोकेशन को ट्रैक करने से रोकने के लिए यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट से वेब एंड ऐप एक्टिविटी को ऑफ करना होगा. ऐसा करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

– https://myactivity.google.com/ पर जाएं और लॉगिन करें.

– लेफ्ट नेविगेशन पैनल से एक्टिविटी कंट्रोल ऑप्शन सेलेक्ट करें.

– इसके बाद यहां दिखाई दे रही सारी एक्टिविटीज में से उस एक्टिविटी को ऑफ कर दें जिसे आप चाहते हैं.

– ये सुनिश्चित करें कि आपने वेब एंड ऐप एक्टिविटी और लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ किया हो.

यहां से यूजर्स अपनी लोकेशन और गूगल के साथ शेयर की गईं दूसरी हिस्ट्री डिटेल्स को भी मैनेज कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को वापस से मायएक्टिविटी होमपेज पर जाना होगा और Delete Activity by ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

यहां से एक नया ऑप्शन सामने आएगा और यूजर्स को- लास्ट ऑवर, डे, ऑल-टाइम और कस्टम रेंज में से एक को सेलेक्ट करने को कहा जाएगा. एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और नेक्स्ट बटन क्लिक करें. यहां यूजर्स सर्विस आधारित डिटेल्स को आगे भी फिल्टर कर सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं.

यूजर्स यही सेम सेटिंग अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल सेटिंग्स > गूगल > मैनेज योर डेटा एंड पर्सनैलाइजेशन में जाना होगा और एक्टिविटी कंट्रोल ऑप्शन को देखना होगा.

Join Whatsapp