बीकानेर में लोक कलाकार की मौत , ट्रोमा सेंटर में हडकंप, तीन साल पहले हुआ था विवाह

बीकानेर में लोक कलाकार की मौत , ट्रोमा सेंटर में हडकंप, तीन साल पहले हुआ था विवाह

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दीपावली की रात देशनोक-नोखा के बीच सड़क हादसे में टांग कटवा चुके युवक की मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक प्रेम राणा लोक कलाकार था और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने देशनोक से नागौर बाइक पर ही जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया ।

दरअसल, देशनोक का प्रेम राणा लोक कलाकार था। वो बीकानेर, जोधपुर सहित अनेक क्षेत्रों में लोक कार्यक्रमों में ढोलक बजाता था। कई प्रमुख कलाकार अपने कार्यक्रम में ढोलक के लिए प्रेम को ही आमंत्रित करते थे। ऐसे ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वो देशनोक से नागौर जा रहा था। रास्ते में प्रेम को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि प्रेम का पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया। राहगीरों की मदद से उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। उसका कटा हुआ पैर एक थैली में डालकर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया है, जहां उसने दम तोड़ दिया।

प्रेम के साथ उसका कटा हुआ पैर लेकर जब लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी एक बार तो घबरा गए। ट्रोमा सेंटर में उसका पैर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। प्रेम का विवाह महज तीन साल पहले हुआ था। उसके एक बेटी भी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |