बीकानेर में कोहरा,विजबिलिटी हुई शून्य,आगे भी अंदेशा

बीकानेर में कोहरा,विजबिलिटी हुई शून्य,आगे भी अंदेशा

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
सर्दी के इस मौसम में पहली बार बीकानेर शीतलहर की चपेट में है। शुक्रवार शाम से शुरू हुई ठंडी हवा ने रविवार सुबह तक कोहरे के रूप में बीकानेर को घेर लिया। मुख्य मार्गों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है, जिससे भारी वाहनों का आवागमन कम हो गया है। मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीकानेर में आमतौर पर बीस दिसम्बर के बाद सर्दी तेज हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कोहरा और तापमान में कमी का इंतजार शुक्रवार शाम को खत्म हुआ। शाम को शुरू हुई ठंडी हवाओं ने घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया। तापमान में अब लगातार कमी आ रही है। दो पहले न्यूनतम तापमान साढ़े नौ डिग्री सेल्सियस था, जो शुक्रवार की रात घटकर 8.5 डिग्री सेल्सियस रह गया। न सिर्फ तापमान गिरने का असर दिख रहा है, बल्कि शीतलहर ने सर्दी को ज्यादा घातक बना दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |