कोहरे में लिपटकर आाया वर्ष 2024, अभी और बढ़ेगी सर्दी, देखें वीडियो

कोहरे में लिपटकर आाया वर्ष 2024, अभी और बढ़ेगी सर्दी, देखें वीडियो

कोहरे में लिपटकर आाया वर्ष 2024, अभी और बढ़ेगी सर्दी, देखें वीडियो

बीकानेर। नया साल कोहरे में लिपटकर आया है। घने कोहरे के कारण सुबह सवा सात बजे तक शहर अंधेरे में डूबा रहा। शीतलहर और कोहरे के कारण लोग अत्यावश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। नेशनल हाइवे पर जहां भारी वाहनों की रेलमपेल कम हो गई है, वहीं रेलगाड़ियां भी निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं। उधर, आने वाले दिनों में भी सर्दी का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार से बीकानेर में शीतलहर शुरू हुई, जो सोमवार तक अनवरत जारी है। वर्ष 2023 के अंतिम दिन और वर्ष 2024 के पहले दिन हर तरफ कोहरा ही नजर आया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री न सिर्फ गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आए, बल्कि अपने सामान भी ज्यादातर गर्म कपड़े ही लेकर पहुंचे। रेल और बसों का समय भी कोहरे के कारण प्रभावित हो रहा है। बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन को रिशिड्यूल करना पड़ा है। ये गाड़ी आज काफी विलंब से रवाना हुई। इसका नियत समय सुबह 5 बजे हैं लेकिन सोमवार को ये सुबह 7.34 पर रवाना हुई। करीब ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई ये ट्रेन अब सभी स्टेशन पर विलंब से पहुंच सकती है। इसके अलावा सुबह 6.25 पर रवाना होने वाली बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी (लीलण एक्सप्रेस) निर्धारित समय से करीब आधा घंटे विलंब से रवाना हुई। वहीं उदयपुर, जयपुर, जोधपुर सहित बड़े शहरों से बीकानेर आने वाली बसें भी निर्धारित समय से करीब आधा घंटे विलंब से आई। कोहरे के कारण बसों की स्पीड कम हो गई है। कुछ बसें बीकानेर से रवाना भी विलंब से हो रही है। कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लोग बसों के बजाय अभी ट्रेन पर भरोसा जता रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |