
बीकानेर: कोहरे के आगोश में लिपटा शहर, सर्दी ने हाड़ कंपाए





बीकानेर: कोहरे के आगोश में लिपटा शहर, सर्दी ने हाड़ कंपाए
बीकानेर। शनिवार की तरह ही रविवार को भी सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ ही हुई। लोगों ने पट खोले, तो घना कोहरा दरवाजे पर खड़ा चौखट लांघने की कोशिश करने लगा। सड़कें वीरान रहीं। इक्का-दुक्का वाहन दिखे भी, तो दृश्यता बेहद कम होने के कारण उन्हें हेडलाइट जला कर चलना पड़ा। मकानों की छतों तथा बगीचों में पक्षियों के लिए रखे पानी के पालसियों पर ओस की परतें जमी दिखीं। अवकाश होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे । जबकि स्कूलों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है। इस वजह से छाेटे बच्चों को अभिभावकों ने रजाई में ही रखा। रात से ही ठंडी हवा चलने से लोगों की धुजणी छूटती रही। इससे बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। कोहरा होने तथा ठंडी हवा चलने से न्यूनतम-अधिकतम तापमान में गिरावट रही।


