बीकानेर के कई इलाक़ों में कोहरा, ठंड बढ़ी, यहाँ हुई बारिश, दीपावली तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बीकानेर के कई इलाक़ों में कोहरा, ठंड बढ़ी, यहाँ हुई बारिश, दीपावली तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के ग्रामीण अंचल में मंगलवार को कोहरा छाया नजर आया। साथ ही डाइयाँ गाँव में बारिश भी हुई । बारिश के दौर के कारण मौसम ठंडा हो गया है, जिससे सुबह व शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। जिले में में मंगलवार सुबह जिले के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया नजर आया। कोहरे के साथ लोगों ने हल्की ठंड भी महसूस की। कोहरे के कारण सुबह के समय छोटे-बड़े वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई।

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 2-3 दिन तक चले बारिश के दौर के कारण मौसम ठंडा हो गया है। इसके कारण मंगलवार सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया नजर आया। मंगलवार को दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। आगामी एक-दो दिनों में मौसम साफ हो जाएगा। दीपावली तक संभवतया सर्दी पूरी रूप से अपना असर दिखाएगी।

कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि जो किसान अभी अपने खेतों में चने और सरसों की बुवाई कर रहे हैं। उनके लिए मंगलवार सुबह छाया कोहरा लाभदायक रहेगा। अब अगर एक ओर हल्की बारिश हो जाती है तो चने व सरसों की फसल के लिए बहुत फायदेमंद होगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |