बीकानेर: टैक्स जमा नहीं कराने वाले डिफॉल्टर के घरों पर पहुंचेगा उड़नदस्ता, पढ़े यह खबर

बीकानेर: टैक्स जमा नहीं कराने वाले डिफॉल्टर के घरों पर पहुंचेगा उड़नदस्ता, पढ़े यह खबर

बीकानेर: टैक्स जमा नहीं कराने वाले डिफॉल्टर के घरों पर पहुंचेगा उड़नदस्ता, पढ़े यह खबर

बीकानेर। टैक्स जमा नहीं कराने वाले डिफॉल्टर वाहन मालिकों के घरों पर अब परिवहन विभाग के अधिकारी जाएंगे। विभाग ने डिफॉल्टर वाहन मालिकों के घरों पर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारी इनके घर नोटिस लेकर जाएंगे और वसूली का प्रयास करेंगे। फिर भी टैक्स जमा नहीं कराने वालों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेंगे। बीकानेर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत जिले में संचालित 1067 बसे टैक्स देती हैं। इन बसों में से 194 बसों का टैक्स लंबे समय से बकाया चल रहा है। परिवहन विभाग ने टैक्स बकाया वाले बसों की सूची तैयार की है। सूची में 194 बसें शामिल हैं। जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी के नेतृत्व में तीन उड़नदस्ते बनाए गए हैं, जो बकायादारों के घर पर दस्तक देंगे। टैक्स बकाया वालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस जारी करने के बावजूद उन्होंने टैक्स जमा नहीं करवाया है। अब परिवहन विभाग के तीन दस्ते बकायादारों के घर पर जाकर वसूली करेंगे। इतना ही नहीं बसों को सीज करने की कार्रवाई भी करेंगे। इसके बावजूद भी टैक्स जमा नहीं कराने पर बकाया वाहनों की मालिक के नाम व नंबर सहित सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने की तैयारी कर ली गई है। बीकानेर क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा बताते हैं कि जिले में 194 बसों का टैक्स बकाया है। बार-बार नोटिस देने पर भी डिफॉल्टर वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करा रहे हैं। साथ ही अपने वाहनों को अन्य जगह पर चला रहे हैं, जिससे परिवहन विभाग उनके वाहनों को जब्त नहीं कर पा रहा है। अब परिवहन टैक्स जमा नहीं कराने वालों के नाम, बस नंबर व बकाया की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करेंगे।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |