Gold Silver

आटे के गोले मे विस्फोटक भरकर गाय को खिलाया, गाय का जबडा बिखरा

बीकानेर। विस्फोटक पदार्थ खाने से गाय का जबड़ा बिखर गया। घटना नाल थाना क्षेत्र के कानासर वितरिका रोही जयमलसर की है। इस संबंध में जयमलसर निवासी गौरीशंकर पुत्र मुलाराम मेघवाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आटे का गोला बनाकर रखा। जिसमें विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था। जिसको गाय ने खा लिया। खाने पर गाय के मुंह में विस्फोट हुआ जिससे गाय का जबड़ा बिखर गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 429 व राज. गौवंशीय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि इस प्रकार की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। जिसमें आरोपी पकड़े भी गए है।

 

Join Whatsapp 26