पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यलय में श्रद्धांजलि, गोविन्दराम गोदारा ने व्यक्त किए विचार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यलय में श्रद्धांजलि, गोविन्दराम गोदारा ने व्यक्त किए विचार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यलय में श्रद्धांजलि, गोविन्दराम गोदारा ने व्यक्त किए विचार

खुलासा न्यूज़। आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी दूरगामी सोच से देश को विज्ञान और तकनिक के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने के लिए उल्लेखनिय कार्य किये। यह विचार लूणकरणसर पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने व्यक्त किये। वे बुधवार को कॉग्रेस कार्यलय मे राजीव गांधी की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम मे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि देश के बुनियादी ढांचे के विकास मे उनका अवदान अश्रमणिय है। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने युवाओ की मानसिकता को समझते हुए उनकी शक्ति समृत्य का राष्ट्रय हित मे बेहतरीन उपयोग किया। देश के लिए बलिदान होने वाले सपूत का रण कभी उतारा नही जा सकता। ने कहा कि स्व.राजीव गांधी ने भारत को ईक्कीसवीं सदी मे लेजाने का सपना दिखया था। इससे पूर्व स्व. राजीव गांधी के तेल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको याद किया।

इस अवसर पर मोहन जी सारण सरपंच राजपुरा हुडा चोरुराम गोदारा सरपंच राजेरा भगवानराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य सद्दाम कुरैशी जिला महासचिव सेवादल श्रवण गोदारा मनाफरसर कालूराम ज्याणी शिक्षक प्रकोष्ठ काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिराम मेघवाल राजेंद्र बिश्रोई पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल युवा नेता प्रकाश कलकल संदीप महबूब एडवोकेट लाल खा रामेश्वर खिलेरी भगत सिंह भादू मोहन नाथ शंकर नाथ गॉड गोपाल कुलड़िया हंसराज थोरी हेतराम गोदारा कमलेश पूनिया रामनिवास जाखड़ सुरेंद्र वर्मा मदन सियाग रतिराम गोदारा मुखराम सियाग आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |