राजस्थान में बाढ़ , 7 ज़िले डूबे, बीकानेर में बदलों ने डाला डेरा, तेज बारिश होने की संभावना

राजस्थान में बाढ़ , 7 ज़िले डूबे, बीकानेर में बदलों ने डाला डेरा, तेज बारिश होने की संभावना

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दो दिन की भारी बारिश ने राजस्थान में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। सात जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। धौलपुर और झालावाड़ में पानी में फंसे हजारों लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना को तैयार करने के लिए कहा गया है। बारां में 20 लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना से हेलिकॉप्टर मांगा गया है।

वहीं, पांच से ज्यादा जिलों में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स) और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स) की 17 टीमों को भेजा गया है। हाड़ौती क्षेत्र में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर को भी स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।

बीकानेर की बात की जाए तो सुबह से बदलों ने डेरा डाल रखा है । दोपहर को रिमझिम बारिश हुई , अभी अभी फिर से बूँदाबादी शुरू हुई है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |