Gold Silver

बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात, जयपुर में 2 इंच बरसात, बीकानेर में दिनभर उमस का माहौल? इन जिलों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में इस साल मानसून मेहरबान है। प्रदेश के सभी सात संभागों में एक्टिव मानसून इस साल 38 फीसदी से अधिक बरस चुका है। अच्छी बरसात के कारण कई ऐसे बांधों में पानी की आवक हो रही है जो सालों से सूखे हैं। हालांकि, यहां पानी का लेवल काफी कम है।

वहीं, जयपुर सहित चार जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर डैम में मानसून सीजन के करीब दो महीने निकलने बाद पानी आना शुरू हो गया है। डैम में बीते 24 घंटे के दौरान 22 सेमी. से अधिक पानी आया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर व जोधपुर डिवीजन में भारी बारिश हुई है। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में 16 साल बाद 100 MM से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, राजधानी में इस दौरान 2 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आने वाले 48 घंटे में जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कभी सूखे से जूझने वाले बाड़मेर में बीते कुछ साल में मानसून का पैटर्न बदला है। यहां बारिश का लेवल बढ़ने से शहर व दूसरे एरिया में अब बाढ़ के हालात सामान्य नजर आने लगे हैं। शहर की सड़कें पानी में डूब गईं हैं और कई कॉलोनियों में पानी भरा है।

शनिवार को बाड़मेर में करीब 150MM बरसात रिकॉर्ड हुई, जो कि 16 साल बाद सबसे अधिक है। इससे पहले बाड़मेर शहर के अलावा रामसर, बायतू में 4 इंच से ज्यादा और बालोतरा, गिड़ा में 2 से लेकर 3 इंच तक बरसात हुई।

जयपुर, दौसा, टोंक में जमकर बरसात
राजधानी जयपुर में बीती रात से आज सुबह तक रूक-रूक बरसात हुई। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर रातभर में 2 इंच (49MM) बरसात हुई। जयपुर शहर के अलावा कोटखावदा, जमवारामगढ़, रामगढ़ बांध एरिया में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बरसात हो सकती है। इसके अलावा 15 अगस्त को झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी और 16 अगस्त को जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 अगस्त से राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा।

Join Whatsapp 26