बीकानेर से इस जगह के लिए शुरू हो रही फ्लाइट, जारी हुआ नया टाइम टेबल

बीकानेर से इस जगह के लिए शुरू हो रही फ्लाइट, जारी हुआ नया टाइम टेबल

बीकानेर से इस जगह के लिए शुरू हो रही फ्लाइट, जारी हुआ नया टाइम टेबल

बीकानेर नाल एयरपोर्ट से दिल्ली वाया जयपुर उड़ान भरने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट अब एक बार फिर यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है। लंबे समय से अनियमित रहने और ठप होने के बाद कंपनी ने बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। एलाइंस एयर के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब यह सेवा नए शेड्यूल और टाइम टेबल के अनुसार संचालित होगी, जिससे हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि जून के आखिरी सप्ताह से एलाइंस एयर की उड़ानें रेगुलर नहीं चल रही थीं, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। नए शेड्यूल से बीकानेर के हवाई यात्रियों को फिर से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह रूट छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिए काफी सुविधाजनक माना जाता है।

नए टाइम टेबल से 9 सितंबर से संचालित होगी दिल्ली वाया जयपुर की फ्लाइट

फ्लाइट संख्या 833 (मंगलवार)- दिल्ली से दोपहर 3.45 बजे जयपुर रवाना होगी, जो जयपुर 4.50 बजे पहुंचेगी। जयपुर से 5.15 बजे बीकानेर रवाना होगी, जो बीकानेर 6.30 बजे पहुंचेगी।

फ्लाइट संख्या 834 (मंगलवार)- बीकानेर से शाम 6.55 बजे रवाना हागी, जो जयपुर 8.10 बजे पहुंचेगी। जयपुर से 8.35 बजे दिल्ली रवाना होगी जो दिल्ली 9.40 बजे पहुंचेगी।

फ्लाइट संख्या 833 (गुरुवार)- जयपुर से दोपहर 1.35 बजे रवाना होगी, जो बीकानेर 2.50 बजे पहुंचेगी।

फ्लाइट संख्या 834 (गुरुवार)- बीकानेर से दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी जो जयपुर शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। जयपुर से यहीं फ्लाइट शाम 5 बजे रवाना होगी, जो दिल्ली 6.05 बजे पहुंचेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |