
सृजन के जरिये स्वावलंबी बनने की उड़ान,लगेगी दो दिवसीय प्रदर्शनी,देखे विडियो






बीकानेर। कास्ट्यूम व टेक्सटाईल डिजाइंनिंग में अपना कैरियर देखने वाली छात्राओं के लिये खुश खबर है। ऐसी छात्राओं के लिये सृजन के जरिये स्वावलंबी बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। वहीं हौसलों की उड़ान भर ऐसी हुनरमंद छात्राएं व महिलाएं भी अपना रोजगार शुरू कर सके गी। इसके लिये राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी व कैरियर कॉउसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न केवल प्रदर्शनी के जरिये सीखने का मौका मिलेगा,बल्कि किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है। इसकी जानकारी भी एक ही छत के नीचे मुहैया रहेगी। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने बताया कि 19 व 20 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सृजन के जरिये महाविद्यालय की छात्राएं कास्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मैकिंग,टेक्सटाईल डिजाइन एवं इलैक्ट्रोनिक्स विभाग की छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं क्रियात्मक उत्पादों का प्रचलित चलन के अनुसार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैरियर कॉउसलिंग में संस्था में चल रहे पाठ्यक्रमों व रोजगारपरक जानकारी व कोर्स के उपरान्त स्वावलंबन बनाने,रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करने में सहायता करने के बारे में बताया जाएगा। सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में बीकानेर तकनीकी विवि के कुलपति प्रो एच डी चारण व जिला उद्योग संघ की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा शिरकत करेगी। इसके अलावा उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है।
https://youtu.be/4M0HAC_VZdI
दीवारों पर दिखाई देगी सृजनता
दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान छात्राएं अपनी कौशलता का प्रदर्शन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर करेगी। इसके अलावा छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर की दीवारों विभिन्न प्रकार के चित्रों को उकेर कर अपनी सृजनता का परिचय दिया है। जिसके जरिये यहां आने वाले प्रतिभागियों को रचनात्मक व क्रियात्मक उत्पादों के प्रचलित चलन को चित्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया जाएगा।


