
बीकानेर में खराब मौसम के कारण दो बार लौट गई फ्लाइट, यात्रियों को हुई परेशानी





बीकानेर में खराब मौसम के कारण दो बार लौट गई फ्लाइट, यात्रियों को हुई परेशानी
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। शुक्रवार को बीकानेर आने वाली वाया जयपुर-दिल्ली फ्लाइट खराब मौसम के चलते दो बार सिविल एयरपोर्ट नाल तक आकर वापस लौट गई, जिससे यात्रियों को भारी मायूसी और परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से रवाना होकर जयपुर होते हुए बीकानेर पहुंची फ्लाइट मौसम की खराबी के कारण नाल एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी और वापस जयपुर चली गई।
जयपुर में मौसम बेहतर होने पर विमान ने एक बार फिर बीकानेर के लिए उड़ान भरी, लेकिन रास्ते में फिर मौसम बिगड़ गया, जिससे पायलट ने विमान को वापस दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया और वहीं सुरक्षित लैंडिंग की। इसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
नाल एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों को अगले दिन की टिकट दी गई, वहीं जिन यात्रियों को आपात स्थिति में यात्रा करनी थी, उन्हें नियमों के तहत टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब खराब मौसम के चलते एक ही दिन में दो बार विमान नाल एयरपोर्ट तक आकर वापस लौट गया। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया, क्योंकि विमान को अधिक समय तक हवा में नहीं रखा जा सकता और उसमें ईंधन की भी सीमा होती है।


