
खुशखबर… अब बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए सप्ताह में इतने दिन फ्लाइट





खुशखबर… अब बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए सप्ताह में इतने दिन फ्लाइट
बीकानेर। हवाई यात्रियों और कारोबारियों की सुविधा के लिए अब एलाइंस एयर कंपनी ने सप्ताह में 6 दिन फ्लाइट सर्विस उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। विंटर शेड्यूल के तहत अब सप्ताह में दो दिन के स्थान पर बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए 6 दिन हवाई सेवा उपलब्ध होगी। फ्लाइट के फेरे बढ़ाने से यात्रियों को आसानी होगी और यहां के कारोबार में भी वृद्धि होगी।
यह फैसला बीकानेर के विकास और हवाई कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बता दे पहले बीकानेर से सोमवार और शुक्रवार को दो दिन नाल एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरती थी। बीकानेर में हवाई सेवा में वृद्धि से शहर के निवासियों और व्यवसाइयों ने प्रसन्नता जताई है। सप्ताह में 6 दिन फ्लाइट होने से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और उनकी यात्रा न केवल आसान होगी बल्कि उन्हें एयर कनेक्टिविटी भी आसानी से मिल जाएगी।


