अगर आप पार्टी या खाना खाने की सोच रहे है तो शहर के बीच में स्थित यह रेस्टोरेंट है खास, वीडियो में देखें इसका खूबसूरत इंटीरियर

अगर आप पार्टी या खाना खाने की सोच रहे है तो शहर के बीच में स्थित यह रेस्टोरेंट है खास, वीडियो में देखें इसका खूबसूरत इंटीरियर

अगर आप पार्टी या खाना खाने की सोच रहे है तो शहर के बीच में स्थित यह रेस्टोरेंट है खास, वीडियो में देखें इसका खूबसूरत इंटीरियर

बीकानेर। शहर के बीच जस्सूसर गेट के सामने स्थित फ्लेवर्स जंक्शन युवाओं से लेकर बड़ो तक काफी पसंद आ रही है। यहां पर आने वाले लोगों का कहना है की शहर के बीच में होने के साथ-साथ यहां का खाना काफी स्वादिष्ट भी है। फैमिली के हिसाब से भी यहां बैठने की काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां के अनुभव को लेकर लोगों ने बताया की पिछले एक से डेढ़ साल में काफी पार्टियां यहां पर कर चुके है। सबसे खास बात यह है की जब भी यहां पहली बार आये थे उसके बाद ओर कहीं जाने का मन ही नहीं करता है। क्योंकि यहां की सर्विस भी काफी अच्छी है। दूसरा शहर के बीच में होने के बाद भी यहां वातावरण भी काफी शांत है। संचालक केशव ने बताया कि 100 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्टी के लिए 45-45 लोगों के बैठने के हिसाब से दो पार्टी हॉल भी बनाए गए है। फ्लेवर्स जंक्शन में डोसा, पाव भाजी, छोला भटूरा, पिज्जा, सेंडविच, बर्गर, पास्ता, मोमोज स्थित चाइनीज खाने की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध है। इसके अलावा खाने में पनीर की सब्जी/मलाई कोफ्ता 400 रूपए किलो, मसाला गट्टा 350 रुपए किलों, दाल फ्राई 250 रुपए किलो, दाल मखनी 280 रुपए प्रति किलो तथा बटर चपाती रोटी 10 रुपए नग में उपलब्ध है। आर्डर के लिए संपर्क करें  m. 9773060060

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |